SBI CBO Vacancy 2023: स्टेट बैंक में कुल 5280 पदों पर बम्पर भर्ती का आवेदन सुरु है, जल्दी करें कल अंतिम तिथि है

SBI CBO Vacancy 2023: नमस्कार दोस्तों अगर आप बैंकिंग सेक्टर में नौकरी ढूंढ रहें हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका देने जा रहा है SBI. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपना लेटेस्ट भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमे उन्होने जिक्र किया है की स्टेट बैंक में 5280 CBO यानि की सर्किल बेस्ड अफसर की जरुरत है। जो भी उम्मीदवार इस पद के लायक अपने को समझता है वह इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है इनके आधिकारिक वेबसाइट www.onlinesbi.sbi पर जाकर।

जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहतें हैं उनको बता दूँ की इस पद के लिए आवेदन 22 नवंबर 2023 से सुरु हो जायेगा और इसका अंतिम तिथि 12 दिसंबर 2023 तक रखा गया है। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपसे निवेदन है की एक बार आधिकारिक अधिसूचना जरूर पढ़ें क्युकी इससे आपको यहाँ पता चलेगा की आप इस पद के लिए एलिजिबल हैं या नहीं।

SBI CBO Vacancy 2023: Overview

Name of OrganisationState Bank of India
Post NameCircle Based Officer
Total Vacancies5280+
Apply Online Start Date22 November 2023
Apply Online End Date18 December 2023
Mode of ApplyOnline
Age Limit21 – 30 Years
SalaryRs. 36,000 Per Month
Selection ProcessWritten Exam
Screening Test
Interview
Job LocationAll Over India
CategoryBank Updates
Official Websitewww.onlinesbi.sbi
SBI CBO Vacancy 2023
SBI CBO Vacancy 2023

Notification PDF

एसबीआई सीबीओ 2023 की आधिकारिक अधिसूचना पीडीएफ भर्ती के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है क्योंकि इसमें इस पद से जुडी सारी बातें जैसे की आवेदन तिथियों, आवेदन प्रक्रिया, कुल रिक्तियों कितनी है, वेतन और अन्य विवरणों से लेकर भर्ती प्रक्रिया तक सब अच्छे से समझा कर बताया हटा हैं। एसबीआई सीबीओ 2023 अधिसूचना 21 नवंबर 2023 को जारी कर दिया गया था इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर अगर आपको इसका अधिसूचना डाउनलोड करना है तो आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। Download Notification

Important Dates

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा जारी किए गए इस पद के लिए कुछ कुछ महत्वपूर्ण तिथियां इस प्रकार है मैंने नीचे टेबल के माध्यम से अब तक पहुंचाने की कोशिश की है।

Notification Released Date21 November 2023
Apply Online Start Date22 November 2023
Apply Online End Date18 December 2023
Application Fee Pay Last Date18 December 2023
Online Written Exam DateJanuary 2024
Interview DateJanuary 2024

SBI CBO Education Qualification

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के इस पद में भर्ती लेने के लिए उम्मीदवारों को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास होना जरूरी है इसके साथ साथ भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना भी जरुरी है और अधिक जानकारी के लिए आप इसके ऑफिशल वेबसाइट या नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ सकते हैं।

SBI CBO Age Limit

सर्किल बेस्ड ऑफिसर के पद के लिए एसबीआई ने उम्मीदवारों का मिनिमम एज लिमिट 21 वर्ष रखा है और मैक्सिमम एज लिमिट 30 वर्ष तक रखा है इससे अधिक उम्र के उम्मीदवारों को आवेदन करने की अनुमति नहीं है।

SBI CBO Selection Process

एसबीआई सीबीओ के इस पद के लिए चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं निचे दिया हुआ है।

  • लिखित परीक्षा
  • स्क्रेनिंग टेस्ट
  • इंटरव्यू

SBI CBO Vacancy Post Details

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने सर्कल बेस्ड ऑफिसर पद के लिए इस बार कल 5280 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। नीचे मैंने टेबल के माध्यम से अब तक पहुंचाया है कि किन राज्यों में कितने पदों पर भर्ती होगी तो ध्यान से पूरा पड़े।

राज्यों के नामकुल पद
अहमदाबाद430
अमरावती400
बेंगलुरु380
भोपाल450
भुवनेश्वर250
चंडीगढ़300
चेन्नई125
उत्तर पूर्वी250
हैदराबाद425
जयपुर500
लखनऊ600
कोलकाता230
महाराष्ट्र300
मुंबई मेट्रो90
नई दिल्ली300
तिरुवनंतपुरम250
कुल पद5280

SBI CBO Exam Pattern

SubjectsTotal QuestionTotal MarksTotal Timing
English303030 mins
Banking Knowledge404040 mins
General Knowledge303030 mins
Computer Skills202020 mins
Total1201202 hours

SBI CBO Syllabus

English Language

  • परीक्षण बंद करें
  • समझबूझ कर पढ़ना
  • त्रुटियों का पता लगाना
  • वाक्य सुधार
  • वाक्य सुधार
  • पैरा जंबल्स
  • रिक्त स्थान भरें
  • पैरा/वाक्य समापन

Banking Awareness

  • बैंकिंग शब्दावली ज्ञान
  • वित्तीय जागरूकता
  • महत्व के वित्तीय संस्थानों का ज्ञान
  • बीमा के सिद्धांत
  • धन और बैंकिंग

General Awareness

  • सामयिकी
  • जीके अपडेट
  • मुद्राओं
  • महत्वपूर्ण स्थान
  • पुस्तकें और लेखक
  • पुरस्कार
  • मुख्यालय
  • प्रधानमंत्री योजनाएँ
  • महत्वपूर्ण दिन

Computer Knowledge

  • कंप्यूटर का इतिहास और पीढ़ी
  • कंप्यूटर संगठन का परिचय
  • स्मृति
  • कंप्यूटर हार्डवेयर और I/O डिवाइस
  • कंप्यूटर सॉफ्टवेयर
  • कंप्यूटर भाषाएँ
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • संगणक संजाल
  • इंटरनेट
  • कंप्यूटर और नेटवर्क सुरक्षा

SBI CBO Vacancy 2023 Apply Online

SBI CBO भर्ती 2023 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक मैंने निचे दे दिया है। होमपेज पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा “Recruitment” का आपको उसपर क्लिक करना है। क्लिक करतें ही आपके सामने आपका आवेदन पत्र ओपन हो जायेगा अब आपको अपना अपना आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरना है भरने के बाद अब आपको उसको सबमिट कर दने है।

सबमिट करने के बाद अब आपसे जो जो भी आपका इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट मांग रहा है उसको स्कैन कर के अपलोड करना है। अपलोड करने के बाद अब आपको अपना अपना आवेदन शुल्क का भुगतान करना है वो भी ऑनलाइन और नेट बैंकिंग के माध्यम से होगा। और लास्ट में फॉर्म का प्रिंट आउट निकालना ना भूलियेगा क्युकी ये प्रिंट आउट बाद में बहुत काम आने वाला है।

Important Links

Notification PDF LinkNotice
Apply Online linkApply Here
Official WebsiteClick Here
HomepageSarkari Job Result
Join Our GroupJoin Now

FAQs

एसबीआई सीबीओ फॉर्म 2023 की अंतिम तिथि क्या है?

18 दिसंबर 2023

एसबीआई सीबीओ वेतन

रु. 36,000 प्रति माह

Leave a Comment