Indian Army Staff Nurse Vacancy 2024: आर्मी में नर्स के लिए बम्पर भर्ती का ऐलान, वेतन 56000 से 170000 जल्दी ऑनलाइन आवेदन करें

Indian Army Staff Nurse Vacancy 2024: नमस्कार दोस्तों ये अपडेट सिर्फ महिलाओं के लिए हैं, अगर आपको इंडियन आर्मी में मेडिकल फील्ड में नौकरी करना है तो आपके लिए अच्छा अपडेट सामने आया है। इंडियन आर्मी ने मिलिट्री नर्सिंग सर्विस की नई भर्ती का अधिकादिक अधिसूचना अपने ऑफिसियल वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/ रिलीज़ कर दिया है।

इस बाद इंडियन आर्मी ने स्टाफ नर्स के लिए कुल लगभग 200 पदों पर भर्ती निकाली है। जो भी उम्मीदवार इस पद में रूचि रखतें हैं उनको बता देना चाहता हूँ की आप इसमें ऑनलाइन आवेदन 11 दिसंबर 2023 से कर सकतें हैं और इसका अंतिम 26 दिसंबर 2023 तक रखा गया है। अगर आपको इस पद से जुडी कुछ भी जानकारी चाहिए तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें इसमें हमने सब कुछ बता दिया है जैसे की नोटिफिकेशन के बारे में, ऐज लिमिट के बारे में, आवेदन पत्र के बारे में और भी बहुत कुछ मिलेगा आपको पूरा पढ़ें।

Indian Army Staff Nurse Vacancy 2024: Overview

Organization NameIndian Army MNS Nurse
Total Vacancies200+
Post NameNurse
Online Apply Start Date11 December 2023
Online Apply End Date26 December 2023
Apply ModeOnline
Selection ProcessWritten Exam, Physical Test
Document Verification, Medical
Test, Final Merit List
Age Limit21 – 35 Years
SalaryRs. 56,000 to 1.70,000 Per Month
Job LocationAll Over India
CategoryGov Jobs
Official Websitehttps://joinindianarmy.nic.in/
Indian Army Staff Nurse Vacancy 2024
Indian Army Staff Nurse Vacancy 2024

Indian Army Staff Nurse Official Notification

चलिए अब बात करतें हैं इंडियन आर्मी MNS द्वारा जारी किये गए इस नर्स पद के लिए आधिकारिक अधिसूचना के बारे में तो इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर 06 दिसंबर 2023 को रिलीज़ कर दिया गया था। नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ को डाउनलोड करने के लिए आप इसके आधिकारिक वेबसाइट की मदद लें सकतें हैं लेकिन मैंने निचे इसका डायरेक्ट डाउनलोड लिंक दे दिया है आप वहां से भी कर सकतें हैं। Download Notification

Army MNS Recruitment Education Qualification

इस पद में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को भारत के किसी भी INC मान्यता प्राफ्त यूनिवर्सिटी या संस्था से MSc (Nursing) / PB BSc (Nursing) / BSc(Nursing) पास होना होगा और तो और उनका नाम स्टेट नर्सिंग कौंसिल में भी दर्ज या रजिस्टर होना जरुरी है इसके बिना आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाएंगे।

Army MNS Recruitment Age Limit

चलिए अब देखतें हैं की इस पद के लिए आपका उम्र कितना होना चाहिए। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का मिनिमम ऐज लिमिट 21 वर्ष होना चाहिए और मैक्सिमम ऐज लिमिट 35 वर्ष होना चाहिए। अगर आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकतें हैं।

Army MNS Recruitment Selection Process

इसके चयन प्रक्रिया के बारे में बात करें तो इसका चयन प्रकिया नार्मल आर्मी जैसा है। सबसे पहले आपका रिटेन एग्जाम होगा इसके बाद फिजिकल टेस्ट इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सब पास करने के बाद मेडिकल टेस्ट होगा इंसबको पास करने के बाद लास्ट में निकलेगा फाइनल मेरिट लिस्ट।

Army MNS Recruitment Application Fee

All CandidatesRs. 900-/
Payment MethodOnline, Net Banking

Army MNS Important Dates

इस पद के कुछ महत्वपूर्ण तिथियाँ कुछ इस प्रकार हैं नीचे मैंने टेबल के माध्यम से बताया है।

Notification Released Date06 December 2023
Apply Online Start Date11 December 2023
Apply Online End Date26 December 2023
Admit Card Released DateFirst week of January 2023
Written Exam date14 January 2024
Physical Test DateUpdate Soon

Indian Army Staff Nurse Vacancy 2024 Apply Online

चलिए अब हम बात करेंगे की आप इसमें ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंगे स्टेप बाई स्टेप फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप इसके आधिकारिक अधिसूचना को पूरा पढ़ें।
  • पढ़ने के बाद निचे दिए गए “Apply Here” लिंक के बटन पर क्लिक करिये।
  • क्लिक करतें ही आपके सामने आपका आवेदन पत्र खुल जायेगा, ध्यानपूर्वक पूरा डेटल भरें।
  • अदब आपको अपना महत्वपूर्ण दस्तावेज को स्कैन कर के अपलोड करना है।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें ऑनलाइन और नेट बैंकिंग की मदद से।
  • लास्ट में फॉर्म का प्रिंट आउट निकालना ना भूलें।

Important Links

Official Notification Download LinkNotice
Apply Online LinkApply Here (Update Soon)
Official WebsiteIndian Army
Homepage LinkSarkari Job Result
Join Our GroupJoin Now

FAQs

आर्मी नर्सिंग आवेदन पत्र 2023 की अंतिम तिथि क्या है?

आर्मी नर्सिंग आवेदन पत्र 2023 की अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2023 तक रखा गया है।

आर्मी नर्सिंग MNS 2023 में कुल कितनी सीट है?

इस बार आर्मी नर्सिंग MNS 2023 में कुल 200 से भी ज्यादा सीट पर भर्ती होने वाली है।

Leave a Comment