APPSC Group 2 Recruitment 2024: बम्पर भर्ती का ऐलान अधिसूचना जारी, जल्द ऑनलाइन आवेदन करें

APPSC Group 2 Recruitment 2024: नमस्कार दोस्तों अगर आप अंदर प्रदेश से हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए खुशखबरी अपडेट सामने आया है। अन्दर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने अपना नया भर्ती का आधिकारिक अधिसूचना रिलीज़ कर दिया है अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर, इस बार एक्सेक्यूटिव और नॉन-एक्सेक्यूटिव पद के लिए कुल 897+ पदों पर भर्तियाँ का ऐलान किया गया है।

इस पद का ऑनलाइन आवेदन 21 दिसंबर 2023 से सुरु हो जायेगा जिसका अंतिम तिथि 10 जनवरी 2024 तक रखा गाय है। जो भी उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करना है वह इसके ऑफिसियल वेबसाइट https://psc.ap.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं।

APPSC Group 2 Recruitment 2024: Overview

Name of OrganizationAndra Pradesh Public Service Commission
Post NameExecutive and Non-Executive
Total Vacancies897+
Online Apply Start Date21 December 2023
Online Apply End Date10 January 2024
Mode of ApplyOnline
Selection ProcessPrelims, Mains, and Computer Test
Document Verification
Job LocationAndra Pradesh
Age Limit18 – 42 Years
SalaryRs. 28,940 Per Month
CategoryRecruitment
Official Websitehttps://psc.ap.gov.in/
APPSC Group 2 Recruitment 2024
APPSC Group 2 Recruitment 2024

APPSC Group 2 Official Notification

चलिए बात करतें हैं अन्दर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा जारी किये गए इस पद के आधिकारिक अधिसूचना के बारे में तो इस पद का ऑफिसियल नोटिफिकेशन 11 दिसंबर 2023 को ही इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया था। जो भी उम्मीदवार इस पद का पीडीऍफ़ डाउनलोड करना चाहतें हैं तो आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट का मदद ले सकतें हैं, लेकिन अगर आपको उतना मेहनत नहीं करना है तो निचे दिए गए लिंक का प्रयोग करें। Download Notification

APPSC Group 2 Post Details

अन्दर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने इस बार यानि को 2024 के लिए एग्जीक्यूटिव और नॉन-एग्जीक्यूटिव के लिए कुल 897 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है।

APPSC Group 2 Recruitment 2024
APPSC Group 2 Recruitment 2024
APPSC Group 2 Recruitment 2024
APPSC Group 2 Recruitment 2024
APPSC Group 2 Recruitment 2024

Important Date

Notification Released Date11 December 2023
Apply Online Start Date21 December 2023
Apply Online End Date10 January 2024
Admit Card Released DateUpdate Soon
Written Exam DateUpdate Soon

APPSC Group 2 Education Qualification

अन्दर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के एग्जीक्यूटिव और नॉन-एग्जीक्यूटिव पद के लिए आपका एजुकेशनल क्वालिफिकेशन कुछ इस प्रकार होना चाहिए। आपके पास भारत के किसी भी मान्य प्राफ्त यूनिवर्सिटी या संस्था से बैचलर्स की डिग्री होना जरुरी है। अगर आपको इसके बारे में और अधिक जानकरी चाहिए तो आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकतें हैं।

APPSC Group 2 Application Fee

Gen / OBCRs. 360-/
SC / ST / BC / PH / Ex-ServicemanRs. 110-/
Method of PaymentOnline, Net Banking

APPSC Group 2 Age Limit

इस पद में आवेदन करने के लिए आपका मिनिमम ऐज लिमिट 18 वर्ष का होना चाहिए और मैक्सिमम ऐज लिमिट 42 वर्ष तक रखा गया है इससे अधिक उम्र वालों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना मना है।

APPSC Group 2 Selection Process

इस पद का चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है ध्यान से पढ़ें। सबसे पहले आपका होगा रिटेन एग्जाम जिसमे आपका टीम प्रकार का परीक्षा लिया जायेगा (प्रीलिम्स, माईनस और कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट ) इन सबको पास करने के बाद होगा आपका डॉक्युमनेट वेरिफिकेशन अगर आपका दस्तावेज सब सही होगा तो आपका भर्ती हो जायेगा।

APPSC Group 2 Recruitment 2024 Apply Online

चलिए अब बात करतें हैं की आप इस पद में ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंगे तो निचे दिए गए जो भी स्टेप मैंने बताया है उसको ध्यान से फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप इसके आधिकारिक अधिसूचना को पूरा पढ़िए ताकि आपको इस पद जुडी सारी बातों का पता चल पाए।
  • उसके बाद निचे दिए गए “ApplyNow” लिंक पर क्लिक कर देना।
  • क्लिक करतें ही आपके सामने आपने आवेदन पत्र खुल जायेगा।
  • ध्यान से अपना पत्र को भरें।
  • महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन कर के अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें ऑनलाइन या नेट बैंकिंग के मदद से।
  • लास्ट में फॉर्म का प्रिंट आउट निकालना ना भूलें।

APPSC Group 2 Recruitment 2024 Exam Pattern

Prelims Exam Pattern:-

SubjectTotal QuestionsTotal MarksTotal Time
General Studies150150150 Mins
Total150150150 Mins

Mains Exam Pattern:-

PaperSubjectsTotal QuestionTotal MarksTotal Time
Paper 11. Social History of Andhra Pradesh i.e., the history of Social and Cultural Movements in Andhra Pradesh
2. General overview of the Indian Constitution
150150150 Mins
Paer 21. Indian and AP Economy 
2. Science and Technology
150150150 Mins
Total300300300 Mins

Computer Exam Pattern:-

TestTotal MarksTotal Time
Proficiency in Office Automation with the usage of Computers and Associated Software10060 Mins
Total10060 Mins

Important Links

Notification Download LinkNotice
Apply OnlineApply Here
Official WebsiteAPPSC
HomepageSarkari Job Result
Join Our GroupJoin Now

FAQs

क्या एपीपीएससी ग्रुप 2 अधिसूचना 2023 जारी की गई है?

जी बिलकुल हाँ क्या एपीपीएससी ग्रुप 2 अधिसूचना 2023 जारी हो चुकी है 07 दिसंबर 2023 को ही इसने ऑफिसियल वेबसाइट पर।

एपीएससी 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

एपीएससी 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2024 तक रखा गया है।

Leave a Comment